Abhi Bharat

चाईबासा : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खूंटपानी की छात्राएं अपने खाली समय में बना रही हैं दीवारों पर कलाकृति

संतोष वर्मा

चाईबासा में मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय के दीवारों पर बना कलाकृति आने-जाने वाले सभी लोगों को आकर्षित कर रही है. यह कलाकृति किसी कलाकार के द्वारा नहीं अपितु विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के द्वारा बनाया गया है.

इन कलाकृतियों को देखकर शिक्षक एवं अन्य छात्राएं प्रभावित एवं चकित है. छात्राओं के चित्रकला को निखारने हेतु विद्यालय में पेंटिंग क्लब की स्थापना कि गई है. जिसके लिए विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करवाया गया. विद्यालय में कलेक्टर्स फेलो के रूप में कार्यरत सुश्री रश्मि रानी ने बताया कि उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन के देखरेख में विद्यालय की छात्राओं की प्रतिभा को निखारने हेतु विभिन्न तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं पेंटिंग क्लब भी उसी प्रयोग का एक हिस्सा है. पेंटिंग क्लब में शामिल छात्राएं दिवारों पर चित्रांकन करने को लेकर झिझक रही थी, लेकिन उप विकास आयुक्त के उत्साहवर्धन एवं वार्डन पोलिना सुंडी से अनुमति मिलने के उपरांत छात्राओं ने विद्यालय के दीवारों पर चित्रांकन का कार्य प्रारंभ किया. उप विकास आयुक्त के द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि अगर चित्रांकन करने में छात्राओं के द्वारा कोई गलती होती है तो वह पुनः दीवारों का रंग रोगन करवाएंगे.

पेंटिंग क्लब में शामिल छात्रा रवीना पूर्ति, मोनिका पूर्ति, कविता हेंब्रम एवं लक्ष्मी कुमारी शाम के वक्त अपने खाली समय में प्रतिदिन चित्रांकन का कार्य कर रही है. दीवारों पर इस अद्भुत चित्रांकन से विद्यालय के सौंदर्य में इजाफा हुआ है. छात्राओं के द्वारा पर्यावरण, जल संरक्षण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ व विद्यार्थी जीवन शैली जैसे विषयों पर दीवारों पर चित्रांकन किया गया है.

You might also like

Comments are closed.