Abhi Bharat

मुंगेर : समारोहपूर्वक मना नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन का द्वितीय स्थापना दिवस

अमृतेश सिन्हा

मुंगेर में मंगलवार को पत्रकारों के हक और अधिकार के लिए कार्यरत प्रमुख संगठन नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह पूर्व मनाया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आये पूर्व सांसद सह पूर्व कुलपति, गांधी विचार विभाग के संस्थापक रामजी सिंह, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो रंजीत कुमार वर्मा, एनजेए के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, www.abhibharat.com के प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव एवं पत्रिका केवल सच के संपादक ब्रजेश मिश्र ने सयुंक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया.

बता दें कि जेआरएएस कॉलेज सफिसराय में आयोजित एनजेए के इस द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर वर्त्तमान परिवेश में पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौतियों विषयक परिचर्चा का भी आयोजन हुआ. जिसमे पूर्व कुलपति सह पूर्व सांसद रामजी सिंह ने पत्रकारों के निष्पक्ष, निर्भीक और कर्तव्यनिष्ठ होकर पत्रकारिता करने की बाते कहीं. वहीं www.abhibharat.com के प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि वर्त्तमान परिवेश में पत्रकारिता काफी चुनौतियों से भरी है. पत्रकारों को स्वच्छ पत्रकारिता करने के साथ साथ स्वचिंतन भी करनी चाहिये. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों और पत्रकारिता की स्थिति देखते हुए यह नितांत आवश्यक है कि पत्रकार एकजुट रहें. वहीं कार्यक्रम के उदघाटन, स्वागत और परिचर्चा स्तर के बाद सम्मान समारोह सत्र का भी आयोजन हुआ. जिसमें पत्रकारों को अंग वस्त्र, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

मौके पर एनजेए के राष्ट्रीय संरक्षक प्रो डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, कुमुद रंजन सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष रंजीत कुमार विद्यार्थी, प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष सैफ अली व जिलाध्यक्ष लालमोहन महाराज सहित विभिन्न मीडिया से सैकड़ों पत्रकारगण शामिल हुए.

गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान से नवाजे गए www.abhibharat.com के प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव

नेशनल जनर्लिस्ट एसोसिएशन के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह में www.abhibharat.com के प्रधान संपादक अभिषेक श्रीवास्तव को गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया. इस अवसर पूर्व सांसद सह पूर्व कुलपति एवं गांधी विचार मंच के संस्थापक रामजी प्रसाद सिंह ने उन्हें अपने हाथों से फूल माला पहनाकर मोमेंटो व प्रशस्ति-पत्र भेंट किया.

You might also like

Comments are closed.