Abhi Bharat

सीवान : कस्तूरबा गांधी की 149वीं जयंती मनी

चमन श्रीवास्तव

सीवान जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को महात्मा गांधी की अर्धांगिनी कस्तूरबा गांधी की 149 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस मौके पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही 19वीं सदी के महानायक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी ज्योतिराव गोविंदराव फुले का जन्म दिवस भी उत्साह पूर्वक मनाया गया.

वहीं इस मौके पर जीरादेई के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में समारोह का आयोजन किया गया.  बतौर मुख्य अतिथि डीपीओ समर बहादुर सिंह, संभाग प्रभारी रमेश कुमार, आरटी कुमारी सीमा, वार्डेन सिट्टू कुमारी, बीआरपी कन्हैया पंडित संकुल समन्वयक प्रेम किशोर पाण्डेय व जुनेद अली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

वार्डेन सिट्टू कुमारी ने अपने संबोधन में स्कूल की छात्राओं की उपलब्धि का जिक्र करते हुए विद्यालय परिसर में मौजूद समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर आठवीं कक्षा के उत्तीर्ण 26 बालिकाओं को विदाई दी गई. डीपीओ समर बहादुर सिंह ने कस्तूरबा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला. कहा कि उनके जन्मदिन पर बालिकाएं संकल्प लें कि हमें उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना है. वहीं शिक्षिकाओं के माध्यम से आधी आबादी को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने एवं जीवन में आत्मविश्वास ही सफलता का मूल मंत्र है आदि के बारे में बताया. वार्डेन सिट्टू कुमारी ने बालिकाओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं डीपीओ के द्वारा 26 छात्राओं को 9 वीं कक्षा की स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, छाता, ज्यामिति बॉक्स, पुस्तकें, अन्य पाठ्य सामग्री एवं विरमित प्रमाण पत्र वितरित किया गया. साथ ही विगत दिनों आयोजित जिला स्थापना दिवस, गणतंत्र दिवस व बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में धूम मचाने वाली कस्तूरबा की बेटियों को प्रशस्ति पत्र, शिल्ड, मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया.

You might also like

Comments are closed.