Abhi Bharat

सीवान : रेलवे परिसर में योग शिविर का आयोजन, रेल अधिकारी सहित सैकड़ो युवाओं ने लिया भाग


सीवान में बुधवार को सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट एवं रूट केयर फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीवान रेलवे परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व ट्रस्ट के प्रवक्ता चन्दन कुमार ने किया. योग शिविर की शुरुआत रेलवे अधीक्षक अनंत कुमार के हाथों दीप प्रज्वलित कर कर की गई.

योग शिविर में आरपीएफ और जीआरपी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर योग गुरु मुकेश कुमार ने योग के साथ साथ बहुत सारी बातों को बताया जिससे सभी अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं.

वही ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि योग हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरुरी है, हर रोगों का एक ही इलाज है वो है योग. अगर, हम नियमित रूप से योग करें तो हमारे शरीर में किसी प्रकार का रोग नहीं होगा. मौके पर ट्रस्ट के सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे और सभी ने योग का आनंद लिया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.