Abhi Bharat

सीवान : बिहार दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्योदय की नृत्यंगनाओं ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

सीवान में बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय एवं आरक्षी अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं ने शिरकत करते हुए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम की शुरुआत राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई. उसके बाद मशहूर बांसुरी वादक मुरारी सिंह ने बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी. वहीं शहर की प्रसिद्ध संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) की प्रशिक्षु नृत्यंगनाओं जूही सिंह और खुशबी कुमारी ने कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव के निर्देशन में मेरे ढोलना गीत पर समूह नृत्य पेश कर हॉल में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए जमकर तालियां बटोरी.

वहीं कार्यक्रम में शराबबंदी और जल जीवन हरियाली पर भी नुक्कड़ नाटक और देश भक्ति गीत आदि की अन्य संस्थाओं ने प्रस्तुति दी. अंत मे उप विकास आयुक्त द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.