सीवान : बाबा साहेब आंबेडकर इंटर कॉलेज एवं संगीता टेक्निकल संस्थान में संस्कृति कार्यक्रम आयोजित
सीवान के बड़हरिया में 2024 की पूर्व संध्या को बड़हरिया स्थित बाबा साहेब आंबेडकर इंटर कॉलेज और संगीता टेक्निकल संस्थान के क्लास 11,12 और बीसीए, बीबीए के विद्यार्थियों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजेंद्र रावत ने किया. इस उत्साह भरे सांस्कृतिक समारोह में छात्र छात्राओं ने अपनी अनूठी प्रतिभा से सभी को परिचित कराया. जिसमें संगीत, नृत्य कविता और भी कई रूपों का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल/ सचिव इंजीनियर आलोक कुमार द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित कराया गया. कार्यक्रम में बाबासाहेब इंटर कॉलेज एव संगीता टेक्निकल संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला नया साल आप सभी को नई खुशियां दे. विद्यालय हमेशा प्रगति के पथ पर अग्रसर हो. बाबा साहेब आंबेडकर इंटर कॉलेज और संगीता टेक्निकल संस्थान के विद्यार्थी जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रौशन करे, विधायक बच्चा पांडेय ने कॉलेज के छात्र छात्राओं के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बड़हरिया के ही छात्र अमीर सुभानी बड़हरिया जीएम उच्च विद्यालय से ही पढ़ कर जिले का नाम रौशन किया, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर कॉलेज में डिग्री कालेज की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जल्द ही बाबा साहेब आंबेडकर कालेज में डिग्री की भी पढ़ाई शुरू हो जाएगी. वहीं बडहरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह चिकित्सक डॉ अशरफ अली ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ कला को भी जैसे नृत्य संगीत को अपनाने की बात कही. छात्र छात्राओं के बीच समानता लाने को लेकर छात्राओं को भी आगे आने की बात कही. वहीं भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा ने बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति का शिलान्यास कालेज परिसर में मंगल पाण्डेय के फंड से कराने की बात कही.
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि बच्चा पांडेय, प्रिंसपल इंजीनियर आलोक कुमार, डाक्टर असरफ अली द्वारा कॉलेज के शिक्षकों और स्थानीय पत्रकारों को शॉल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया. मौके पर चेयरमैन मदन प्रसाद यादव, पूर्व प्राचार्य राम अवतार यादव, संतोष कुमार, सतेंद्र कुमार अभय, मुर्तुजा अहमद, संजय कुमार यादव, दिनेश शर्मा, नीलकांत सिंह, टीअहमद,धीरज पटेल राजेश राम, अजीत यादव समेत कालेज के सभी शिक्षक, शिक्षककेतर कर्मी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.