Abhi Bharat

चाईबासा : दोकट्टा व कोंदवा गांव के ग्रामीणों को सिंचाई हेतु फिर से जल्द मिलेगा पानी, विधायक दीपक बिरुवा ने भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

चाईबासा में टोंटो प्रखंड अंतर्गत कोंदवा पंचायत के दोकट्टा एवं कोंदवा गांव के ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी फिर से जल्द मिलने वाली है. अडानी एसीसी कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत जल्द ही इन दोनों गांव के ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएगी, कंपनी अब सोलर पैनल के जरिए दोनों गांव के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराएगी, इससे दोनों गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. इसके लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ. विधायक दीपक बिरुवा ने विधिवत भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

कंपनी की ओर से पुन: सिंचाई हेतु जलापूर्ति किए जाने की खबर पाकर दोनों गांव के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक व कंपनी के प्रति आभार प्रकट किया. चुकी पूर्व में इन दोनों गांव के ग्रामीणों को कंपनी की ओर से सिंचाई हेतु जलापूर्ति की जा रही थी. इससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा था. लेकिन विगत दो वर्षों से यह जलापूर्ति ठप पड़ गया था. इसके बाद ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक के प्रयास से पुन: कंपनी की ओर से जलापूर्ति की जा रही है. इससे ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है.

मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि झींकपानी स्थिति अडानी एसीसी कंपनी को अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के एक हिस्से के रूप में सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास और स्थायी सामुदायिक संपत्तियों के निर्माण के लिए कार्य करना आवश्यक है. इस योजना के तहत बुनियादी ढांचे के विकास के कार्य जैसे बोरवेलों को खोदकर/रखरखाव करके पीने के पानी की सुविधा, सिंचाई सुविधा एल, आरसीसी पानी की टंकियों का निर्माण, सड़क, पुल और पहुंच प्रदान करना, अतिरिक्त स्कूल भवन, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे, चिकित्सा सुविधाओं का विकास करना शामिल है. कंपनी द्वारा बुनियादी कार्य आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाए. क्षेत्र के लोगों के बुनियादी ढांचे की कमी को दूर करने पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, नैतिक और स्वास्थ्य आदि में सुधार के लिए हो तथा जिससे उस क्षेत्र की आधारभूत संरचना, पर्यावरण और सांस्कृतिक विषयों को बढ़ाने में मदद मिल सके. इस तरह की गतिविधियों के जरिए वहां के सामाजिक विषयों के विकास में योगदान करना कंपनी की सामाजिक जिम्मेवारी है.

मौके पर कंपनी के सीएसआर हेड उत्तम कुमार, सहयोगी कृष्ण दास, मुखिया मंगल सिंह कुंटिया, झामुमो नेता तुराम बिरुली, शशि भूषण हेस्सा, ब्रजमोहन गोडसोरा, डामुर सिंह हेस्सा, कृष्ण हेस्सा, विष्णु कालुंडिया, विभीषण गोडसोरा, नागेंद्र हेस्सा समेत अन्य उपस्थित थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.