Abhi Bharat

नालंदा : नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय कठिन चीवर दान महोत्सव का आगाज

प्रणय राज

https://youtu.be/z564YU0p3hE

नालंदा स्थित नवनालंदा महाविहार डिम्ड विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कठिन चीवर दान महोत्सव शुरू हो गया. दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरूआत परंपरागत बौद्ध शैली से  की गयी.

बता दें कि 2600 साल पुरानी इस परंपरा के महोत्सव में शामिल होने के लिए अरूणाचल प्रदेश के विभिन्न भागों से 36 बौद्ध  श्रद्धालुओं का दल नालंदा पहुंचा इसमें 28 महिलाएं शामिल हैं. महोत्सव की शुरूआत शुक्रवार को कल्पतरू की झांकी निकाल कर की गयी. इस झांकी में अरूणाचल प्रदेश के बौद्ध धर्मावलंबियों के अलावे इस विश्वविद्यालय के कुलपति सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. झांकी के बाद पूर्वोतर भारत से आयी श्रद्धालु महिलाएं पंचशील धारण कर 12 घंटे में धागे से बुनकर पवित्र चीवर तैयार करेंगी और इस तैयार चीवर को 23 नवंबर को बौद्ध संध को दान किया जायेगा.

इस अवसर पर बौद्ध उपासक और उपासिकाओं के द्वारा मूर्ति दान भी किया जायेगा.  इस प्रकार के चीवर निर्माण को कठिन कहा जाता था. 2600 साल पुरोन इस परंपरा को पूर्वोतर भारत के बौद्ध धर्मावलंबी अब तक सहेजकर रखें है. महाविहार द्वारा इस पुरानी परंपरा को पुर्नजीवित करने का प्रयास किया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.