मुजफ्फरपुर : लोक शिक्षा समिति के नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में सांयकालीन कथक नृत्य का आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
मुजफ्फरपुर में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित नवीन तथा कार्यरत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग एवं आचार्य स्थायित्व प्रशिक्षण वर्ग में रविवार को गायन और नृत्य के विविध सत्र का आयोजन हुआ. जिसमें सांय कालीन कथक नृत्य का प्रदर्शन श्वेता कुमारी के द्वारा किया गया. इसमें गायन विकास पांडेय का रहा जबकि तबला पर पंकज पांडेय ने संगत दिया.
बता दें कि मुजफ्फरपुर के भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर में 26 मई से लोक शिक्षा समिति, बिहार के नवीन तथा कार्यरत आचार्य प्रशिक्षण एवं आचार्य स्थायित्व प्रशिक्षण का आयोजन चल रहा है, जो कि 14 जून 2019 तक चलेगा. इस प्रशिक्षण में राज्य भर से चयनित नवीन आचार्य एवं कार्यरत आचार्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रविवार को प्रस्तुत गायन और नृत्य के विविध सत्र में सायंकालीन कथक नृत्य का प्रदर्शन कर सीवान की श्वेता कुमारी ने खूब वाहवाही बटोरी. यह कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे तक चला.
मौके पर प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, प्रदेश सह सचिव अजय कुमार तिवारी एवं प्रशिक्षण प्रधानाचार्य फणींद्र नाथ झा समेत कई आचार्य मौजूद रहें.
Comments are closed.