कैमूर : भाईचारा के पर्व होली की बधाई मांगने सड़क पर उतरे नगर के किन्नर, लोगों से शांति पूर्वक एंव कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए होली पर्व मनाने का किया अपील
कैमूर जिला के भभुआ शहर में दुकानों पर होली की बधाई मांगने के लिए अपने टीम के साथ सड़क पर नगर के किन्नर उतर दुकानदारों से बधाई लेकर उन्हें आशीर्वाद दिया और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुऐ ही भाईचारा के महापर्व होली को शांति पूर्वक मनाने के लिये जिला वासियों से अपील की. इसके साथ ही जिला और देश लोगों को होली महापर्व की बधाई दिया.
वहीं किन्नरों की सरदार सोनी किन्नर ने बताया कि आज मैं अपने चेलों के साथ होली महापर्व की बधाई शहर के दुकानों पर मांगने के लिये आई हूं और आज से लेकर होली तक यह बधाई मांगने का कार्यक्रम चलता रहेगा. हम लोग अपने क्षेत्र में अपने चेले लोगों के साथ गाना बजाना कर के लोगो से बधाई मांगती हैं. आज हम लोग अखलासपुर बस स्टैंड से लेकर एकता चौक तक होली की बधाई मांगेंगे और कल एकता चौक से लेकर पटेल चौक तक बधाई मांगेंगे. हम लोग इसी तरह से तब तक बधाई मांगते रहेंगे जब तक होली का महापर्व ना आ जाये, क्योंकि हम लोगों के पास कोई सरकारी काम नही होता है और नाही हमलोगों को कोई काम देता है. इसीलिए हम लोग गाना बजाना कर अपने एरिया के लोगों से बधाई मांगते हैं और लोगों को शुख शांति से रहने की दुआये देते हैं.
हम लोगों के पास कोई सरकारी काम नही होता है हम लोग गा बजाकर बधाई मांगते हैं और लोगों को शुख शांति से रहने की दुआये देते हैं,बधाई मांगते समय हमारे जजमान जो भी देते हैं हम खुशी खुशी लेकर उनको बधाई देते हैं. इसके साथ ही हम लोग जिला वाशियों से और देश के लोगों से अपील करते हैं कि इस होली महापर्व को कोरोनागइड लाइन का पालन करते हुए शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.