कैमूर : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कैमूर में बुधवार को लिच्छवी भवन में फिट इंडिया के तहत नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला युवा पदाधिकारी व जिप सदस्य के द्वारा उद्घाटन कर जिला संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर जिला युवा पदाधिकारी सुशील करोलिया ने जानकारी देते हुए बताए कि युवाओं के प्रति सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के हर जगह से युवा और युवती ही भाग लिए थे. जहां अपनी कला को प्रदर्शन करने के बाद उनको सम्मानित भी किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बेहतर करने वाले युवा और यूवती को राज्य स्तर पर भी कला प्रदर्शन करने के लिए भेजे जाएंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.