गोपालगंज : आजादी के 75 वीं वर्षगांठ वर्ष पर नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों ने लहराया तिरंगा
गोपालगंज में नेहरू युवा केंद्र गोपालगंज के तत्वावधान में बैकुंठपुर के स्वयंसेवक कौशिक रंजन ने गुरुवार को आजादी की 75वीं वर्षगांठ वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन दिशा क्लासेस के प्रांगण में किया.
फ्रीडम रन दिशा क्लासेस के प्रांगण से शुरू होकर सिंह टोला, साईं डाला, पीएचडी मोर, हरिजन टोला होते हुए पुन दिशा क्लासेस के पास आकर समाप्त हो गया. स्वयंसेवक कौशिक रंजन ने उपस्थित युवाओं को फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की शपथ दिलाई। उसके बाद राष्ट्रगान का आयोजन किया गया. दौड़ के लिए युवाओं को निर्देशक उमेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में लगभग 80 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी युवा अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह के साथ भारत माता की जय, फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज, वंदेमातरम आदि नारे के साथ दौड़ लगाते रहे.
कार्यक्रम में कुंदन कुमार, विक्की, छोटेलाल, आलोक, सचिन कुमार, निकेश कुमार, आदिती कुमारी, अंजली कुमारी, ममता कुमारी सहित कई लोग शामिल थे. (हितेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.