Abhi Bharat

गोपालगंज : बैकुंठपुर में आज से शुरू होगा दशहरा महोत्सव

हितेश कुमार

गोपालगंज के बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली बाजार में पहली बार दशहरा महोत्सव आयोजित किया गया है. 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा ये दशहरा महोत्सव 22 अक्टूबर तक चलेगा. सांसद जनक राम एवं स्थानीय विधायक मिथिलेश तिवारी महोत्सव का उद्घाटन सोमवार को करेंगे.

दिघवा दुबौली रेल परिसर में आयोजित दशहरा महोत्सव को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. महोत्सव के आयोजक धनु पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन उड़ीसा जागरण कला मंडली के कलाकार यहां देवी जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. गायक अमितेश राय का कार्यक्रम अगले दिन निर्धारित किया गया है. जबकि सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम भी महोत्सव के दौरान किया जाना तय है. अन्य सांस्कृतिक एवं भक्ति कार्यक्रम प्रत्येक दिन जारी रहेगा. महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

बता दें कि बैकुंठपुर में पहली बार दशहरा महोत्सव का आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से किया जा रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.

You might also like

Comments are closed.