Abhi Bharat

रांची : एक लाख रुपये का इनामी उग्रवादी कमांडर अखिलेश गोप 11 साथियों के साथ गिरफ्तार

दुर्गेश कुमार

रांची से बड़ी खबर है. जहां विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने से पहले पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी पीएलएफआई के कमांडर अखिलेश गोप को उसके 11 अन्‍य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. वे विधानसभा चुनाव में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के फिराक में थे.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अखिलेश गोप अपने दस्ता के सदस्य और सहयोगियों के साथ नगड़ी और कर्रा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इसकी सूचना मिलने के बाद उसका सत्यापन किया गया. इसके बाद कार्रवाई करते हुए रांची और खूंटी जिला बल की संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने अखिलेश, विनोद सांगा सहित उनके 11 सहयोगियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने बताया अखिलेश का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से रांची जिला अंतर्गत तुपुदाना, धुर्वा थाना क्षेत्र, रिंग रोड और खूंटी जिला के खूंटी और कर्रा थाना क्षेत्र रहा है. उनके पकड़े जाने से इन क्षेत्रों में पीएलएफआई को बड़ा झटका लगा है. इन क्षेत्रों से उनका सफाया हो गया है. अखिलेश द्वारा हत्या, रंगदारी, आगजनी जैसी 25 घटनाओं को अंजाम दिया गया है. अखिलेश ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी से विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सहयोग मिलेगा. झारखंड सरकार ने अखिलेश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. इसकी रांची और खूंटी पुलिस को तलाश थी.

You might also like

Comments are closed.