Abhi Bharat

रामगढ़ : रांची-पटना मुख्य मार्ग पर दो बसों के बीच टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल

खालिद अनवर

https://youtu.be/xglhDulY8Hc

रामगढ़ के मांडू स्थित एनएच 33 रांची-पटना मुख्य मार्ग पर रविवार कोम में दो बसो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमे लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

बता दें कि रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के मांडू डीह एनएच 33 रांची पटना मुख्य मार्ग में दो बसों में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी के दोनों बसों में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गए. जिसमे कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है. कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स व हजारीबाग सदर रेफर किया गया है.

मौके पर पहुंचे मांडू थाना के इंस्पेक्टर हरिनंदन प्रसाद ने बताया के घटना लगभग 9:30 बजे की है. वसुंधरा बस यात्री उतारने के लिए मांडू डीह में बस खड़ा किया जिसमें तेज गती से आते हुए विशाल बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.  जिसमे दोनों बस में बैठे यात्री घायल हो गए जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

You might also like

Comments are closed.