Abhi Bharat

रामगढ़ : सुपर पॉवर प्लांट के शिलान्यास को लेकर तैयारियां जोरों पर, 25मई को पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगें शिलान्यास

खालिद अनवर

रामगढ़ में आगामी 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीटीपीएस में झारखंड सरकार व एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम के रूप में 4000 मेगावाट के सुपर पावर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास किया जाना है. इस ऑनलाईन शिलान्यास कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में कराया जाएगा. जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है. वहीं इस ऑनलाईन शिलान्यास कार्यक्रम के दिन विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा विरोध सभा की घोषणा की गई है. इस बावत रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके.

बता दें कि  प्रदेश को पॉवर हब बनाने के राज्य सरकार के दावे को पूरा करने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामगढ़ के पतरातू इलाके में पतरातू विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड के पॉवर प्लांट का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. इस बाबत रामगढ़ उपयुक्त राजेश्वरी बी ने बतया कि 4000 मेगावाट उत्पादन वाले इस पॉवर प्लांट के पहले चरण में 800 मेगावाट के उत्पादन वाली तीन इकाइयां स्थापित की जाएंगी. इस प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2024 तक कुल 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. पहला चरण 2019-20 तक पूरा होगा और दूसरा 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. इसके पूरा होने पर सरकार का दावा है कि राज्य की बिजली की डिमांड पूरी होगी साथ ही उत्पादित सस्ते दर पर राज्य को उपलब्ध हो सकेगी.

वहीं जहां एक और टीयूवीएनएल शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रही है वहीं दूसरी ओर शिलान्यास का विरोध करने वाले विस्थापित मोर्चा के लोग बहिष्कार के लिए गोलबंद हो रहे हैं और 25 तारीख को कार्यक्रम स्थल से अलग हटकर उसका विरोध करने के लिए तैयार हैं. उन लोगों ने कहा कि उनके साथ छल हुआ है और जो बात शुरुआती दौर में कही गई थी वह पूरी नहीं की गई है उनके साथ धोखा हुआ है. अगर इस बार भी हुआ तो लड़ाई आर पार की होगी अब देखने वाली बात होगी कि शिलान्यास के बाद किस तरह की व्यवस्था सरकार की ओर से रहती है ताकि विस्थापितों को मनाई जा सके या फिर विस्थापित आर-पार की लड़ाई के लिए बोल बंद होंगे.

You might also like

Comments are closed.