Abhi Bharat

रामगढ़ : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती आयोजित

खालिद अनवर

रामगढ़ में शनिवार को संविधान के निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर के 127 वां जन्मोत्सव पर उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिले के कई आला अधिकारीयों ने पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद किया.

बता दें कि रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित अंबेडकर पार्क में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डाॅ भीम राव अम्बेडकर के 127 वें जन्मोत्सव के अवसर पर उपायुक्त रामगढ़ राजेश्वरी बी एवं पदाधिकारियों के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इस दौरान उन्होंने लोगों को डा भीमराव अम्बेडकर के बताये रास्ते पर चलने का आव्हान करते हुए कहा कि बाबा साहेब हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले थे. उनकी नीतियों को आज हम सलाम करते हैं जिन्होंने देश में समानता का अधिकार दिलवाया. आज हमें डॉ भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है. डाॅ भीमराव अम्बेडकर दलित व गरीब लोगों के उत्थान तथा उनके जीवन में आशा की  किरण जगाने वाले महापुरुष के रूप में सदा स्मरणीय रहेंगे. उनका जीवन संघर्ष की गाथा है जो प्रत्येक देशवासी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. जिनका महान विचारक कर्मयोगी संघर्षरता के कारण उनका व्यक्तित्व इतिहास के पन्नों पर 127 वर्ष बाद भी अटल है. उन्होने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर अच्छा काम हो रहा है.

इस मौके पर उप विकास आयुक्त, सुनील कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सुरेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, संजीव कुमार, नजारत उपसमाहर्ता, संजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, माकिरण मुण्डा, श्रम अधीक्षक, रमेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, नम्रता जोशी अंचलाधिकारी रामगढ़, अमृता कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार, अंचल अधिकारी चितरपुर, कुंवर सिंह चैहान अंचल अधिकारी गोला, रितेश जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी दुलमी, जया शंखी मुर्मू सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थें.

You might also like

Comments are closed.