Abhi Bharat

रामगढ़ : मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के प्रयास से करमा कोइलरी का बंद डिस्पैच चालू

खालिद अनवर

https://youtu.be/_y0Uvjm5GnU

रामगढ़ में सीसीएल के द्वारा इ ऑक्सन का कोयला नहीं देने के कारण ग्रामीणों ने पिछले दो दिनों से करमा कोलियरी का डिस्पेच बंद कर दिया था. जिसके बाद शनिवार को मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के नेतृत्व में बैठक कर कोलियरी का डिस्पेच चालू कराया गया.

गौरतलब है कि रामगढ़ जिले के कुज्जु सीसीएल क्षेत्र के करमा कोलियरी में सीसीएल के द्वारा इ ऑक्सन का कोयला नहीं देने के विरोध में पिछले दो दिनों से स्थानीय ग्रामीण व सेल संचालक कमिटी के द्वारा कोलियरी का डिस्पैच ठप्प करा दिया गया था. जिसके बाद आज सीसीएल कुज्जु क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक और स्थानीय बिधायक जयप्रकाश भाई पटेल के नेतृत्व में करमा कोलियरी के स्थानीय ग्रामीण व सेल संचालक कमिटी के साथ बैठक कर यह आश्वासन दिया गया कि आने वाले 26 तारीख तक इ ऑक्सन का कोयला दिया जायेगा उसके बाद कोलियरी का डिस्पैच चालू कराया गया.

मौके पर पहुंचे मांडू विधानसभा के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि इ आक्सन का कोयला बंद होने से पुरे झारखण्ड कोलियरी क्षेत्र का हालात ख़राब है चाहे सीसीएल हो या बीसीसीएल हो. आज महाप्रबंधक ने यह आश्वासन दिया है कि आने वाले 26 तारीख तक इ ऑक्सन का कोयला दे दिया जायेगा. 

You might also like

Comments are closed.