Abhi Bharat

रामगढ़ : कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र पाठक ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर मांगा वोट

खालिद अनवर

रामगढ़ में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के घोषित प्रत्याशी महेन्द्र पाठक ने जनसंपर्क अभियान चलाकर क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर अपने लिए वोट मांगा.

उन्होंने जनसंपर्क अभियान बड़गांव पंचायत, बदगाँव, नावाडीह, भादवा व सोंडीहा के कई गांव में डोर टू डोर घूम कर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी को हंसुआ छाप पर बटन दबाकर जिताने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में जगह जगह पर लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा-माकपा के संयुक्त प्रत्याशी महेंद्र पाठक ने कहा कि माणडु में एक परिवर्तन की लहर चल रही है. वर्तमान विधायक को दल बदल होने के कारण मांडू की राजनीति नई परिस्थिति बदली हुई नजर आ रही है. माँडू की जनता बरसों के शासन को समाप्त करना चाहती है. ऐसी परिस्थिति में मांडू की जनता की बड़ी जवाबदेही है कि किसानों मजदूरों नौजवानों के हक एवं अधिकार के लिए लाल झंडे को सिपाही को जिताएं.

उन्होंने कहा कि भाजपा आजसू एवं झामुमो ने झारखंड को कंगाल बनाया है. इसीलिए राज्य में जनता भुखमरी, बदहाली एवं कंगाली खेलने के लिए मजबूर हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के किसान, मजदूरों के हक, अधिकार के संकल्प को जो भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू कराने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने रोजगार दिलाने, नहीं मिलने पर 10 हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिलाने, किसानों को 10 हजार रुपए किसान पेंशन दिलाने, गांव में छोटे-छोटे को-ऑपरेटिव सोसायटी बनाकर साइकिल से कोयला बेचने वाले लोगों को कोयला लीगलाइज कराने, नए तरीके से रोजगार को सृजन कर बेरोजगार को रोजगार दिलाने व अनुबंध कर्मियों को स्थाई कराने, आदि कई संकल्पों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एक-एक साथी डोर टू डोर जाकर के जनसंपर्क कर रहे हैं और मांडू की जनता से अपील कर रहे हैं कि इस बार लाल झंडे की जीत मांडू की जनता की जीत होगी.

जनसंपर्क अभियान में महेंद्र पाठक के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी के किसान नेता मंगल ओहदार, हजारीबाग के पूर्व जिला सचिव जीवलाल महतो, डांडी प्रखंड सचिव नेमन यादव, मेवालाल प्रसाद, क्यूम मल्लिक, अजय पाठक, शंभू नाथ पाठक, इकबाल मिर्जा व बसंत यादव सहित कई लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.