रामगढ़ : ट्रक और टैंकर की भिड़ंत से ट्रक में लगी आग, दो अन्य ट्रक भी चपेट में आने से हुए जलकर राख
खालिद अनवर
रामगढ़ में रविवार को झारखंड और बिहार को आपस में जोड़ने वाले एनएच-33 रांची पटना-मुख्य मार्ग पर एक ट्रक में अचानक आग लग गयी. जिसके बाद से सड़क पर अफरातफरी मच गई. वहीं ट्रक के घाटी में होने के कारण आग ने दो और ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और तीनो ट्रक जलकर खाक हो गए. किसी तरह ट्रकों के चालक व खलासियों ने ट्रक से कूद कर अपनी जाने बचाई.
गौरतलब है कि रामगढ़ के चुट्टूपालु घाटी में रविवार को एक ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर होने से ट्रक में आग लग गयी और बीच सड़क पर ट्रक धू-धू कर जलने लगा और फिर देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से आग के आगोश में समा गया. इस आग के चपेट में दो और ट्रक आ गये और जल कर राख हो गए.
घटना की सुचना रामगढ़ थाना को मिलते ही मौके पर पहुंच एनएच 33 रांची-पटना मुख्य मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया. ताकि और ज्यादा जान माल की नुकसान होने से बचाया जा सके. इसके अलावे रामगढ़ पुलीस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन वाहन को बुलवाया और आग बुझाने की कायवाद को शुरू कर दिया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और तीनो ट्रक जलकर राख हो गये. इस दौरान सड़क पर दोनों और छोटे-बड़े वाहनों की लंबी जाम लग गयी.
Comments are closed.