पाकुड़ : विस्फोटकों के साथ दो गिरफ्तार,भेजे गए जेल
मक़सूद आलम
पाकुड़ के हिरणपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पाकुड़-साहिबगंज जिला के सीमाई क्षेत्र फतेहपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.
मंगलवार को प्रेसवार्त्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कप्तान सुनील भास्कर को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़ एवं साहिबगंज सीमा क्षेत्र के फतेहपुर में भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा रखा गया है. एसपी ने डीएसपी मुख्यालय आशीष महली के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त स्थान में छापेमारी करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय आशीष महली ने गुप्त सूचना के आधार पर एवं साहिबगंज जिला के सीमाई क्षेत्र फतेहपुर में जाल बिछाकर विस्फोटक कारोबारी का पीछा किया. पीछा करने के दौरान पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की कार्रवाई के बाद दोनों ने बताया कि हम लोग विस्फोटक लाए हैं और अब्दुल कादिर के खदान में पहुंचाना है. उसके बाद पकड़े गए दोनों की निशानदेही पर 150 पीस डेटोनेटर, 225 पीस जिलेटिन एवं एक बोरा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया. दोनों पकड़ाए व्यक्ति साहिबगंज जिला के चवलिया गांव के दुखन रजक एवं पुराना प्लसबोना गांव के सफीकुल के रूप में पहचान की गई है. पुलिस ने दोनों व्यक्ति को जेल भेज दिया है.
Comments are closed.