Abhi Bharat

पाकुड़ : नवचयनित गृह रक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया सड़क जाम

मक़सूद आलम

पाकुड़ में मंगलवार को नवचयनित गृह रक्षकों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को अपनी मांगों को लेकर घंटो जाम रखा और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि गृह रक्षक जय यादव, सुशील सोरेन आदि ने बताया कि बीते 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आये युवाओं का दक्षता और तकनीशियन परीक्षा ली गई थी. 15 नवम्बर को अंतिम रूप से चयनित गृह रक्षकों को मेरिट लिस्ट प्रकाशित भी किया गया था. तत्कालीन उपायुक्त दिलीप कुमार झा द्वारा अंतिम चयनित गृह रक्षकों का 26 नवम्बर 2018 से शारीरिक दक्षता, चिकित्सकीय जांच पूरी करते हुए पुलिस सत्यापन नवचयनित गृह रक्षकों को अपने हाथों से लिखवाकर पूरी कर ली गई.

जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय द्वारा वर्दी मापी, जूता मापी भी की गई. 22 अप्रैल को मुरारी कुमार लिपिक द्वारा सभी चयनित 339 रक्षकों को वर्दी दे दिया गया. सभी प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद प्रशिक्षण में भेजा नही जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.