Abhi Bharat

बांका : इंदिरा आवास की दूसरी क़िस्त पाने के लिए पांच वर्षों से चांदन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा एक वृद्ध


आमोद कुमार दुबे

बांका के चांदन प्रखंड में इंदिरा आवास के एक लाभुक अपनी पत्नी की मौत के बाद लगातार पांच साल से आवास की शेष राशि पाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन 85 वर्षीय बुजुर्ग हाकिम अंसारी की दास्तान कोई सुनने को तैयार नही है.

चांदन प्रखंड के वार्ड 10 के निवासी हाकिम अंसारी का कहना है कि उनकी पत्नी जगुनिशा बीबी के नाम एक इंदिरा आवास की स्वीकृति हुई. पहली किस्त 50 हजार लेकर उसने आवास का काम लिंटर तक पूरा कर लिया. इसी बीच उसकी पत्नी मर गयी. उसकी शेष राशि पाने के लिए सारा कागजात तैयार कर कार्यालय को सौप दिया गया है. वहीं रहने की कोई व्यवस्था नही होने के कारण निर्माणाधीन आवास पर हीं एस्बेस्टस लगा दिया गया पर लगातार पांच साल से 85 वर्ष के बुजुर्ग हाकिम अंसारी एक हाथ मे लाठी औऱ दूसरे हाथ मे कागज लेकर रोज प्रखंड कार्यालय पहुँच कर अपनी फरियाद लगा रहे हैं पर बराबर उसे सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.

वहीं इस संबंध में पूछने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर ने बताया कि जल्दी ही उसके सारे कागजात को देखकर उसे शेष राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. वैसे पुराने योजनाओं में काम पूरा करने के बाद राशि के भुगतान करने का नियम आ गया है.

You might also like

Comments are closed.