Abhi Bharat

पाकुड़ : ईद-उल-अजहा को लेकर एसपी ने की शांति समिति की बैठक

मक़सूद आलम

https://youtu.be/Jzp_keVQVZ8

पाकुड़ में बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व को लेकर नगर थाना परिसर में मंगलवार को शहर के प्रबुद्ध नागरिक, वार्ड पार्षद व समाज सेवी सहित सभी धर्मों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह मौजूद थे.

बैठक में बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपद्रवी व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी करने की बात कही गयी. बकरीद के त्योहार को पूरी तरह से शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए बुद्धिजीवियों तथा गणमान्य लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी़.

बताया गया कि थाना क्षेत्र में आने वाले विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों के समीप बकरीद के दिन एहतियात के तौर पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस बल द्वारा लगातार गश्ती भी की जायेगी. त्योहर के मौके पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. वहीं उपस्थित लोगों ने भी पुलिस को हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया. पुलिस अधीक्षक ने आमजनता से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार ने जिन पशुओं को प्रतिबंध किया है उसकी कुर्बानी न कि जाए. पिछले वर्ष महेशपुर थाना क्षेत्र में गंभीर घटनाएं घट चुकी है. उन्होंने पंचायत से चुने हुए मुखिया एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद की भी अहम भूमिका होती है. अगर उनके क्षेत्र में किसी तरह की कोई गलत कार्य,असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होती है तो उसकी सूचना तुरंत थाना को दें, अगर कोई बड़ी घटना घटती है तो वैसे मुखिया व वार्ड पार्षदों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. एसपी ने अपील किया कि शांतिपूर्ण वातवरण में बकरीद पर्व मनाएं और कहा आवश्यक है कि हम एक दूसरे धर्म का सम्मान करें.

मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, बीडीओ रौशन कुमार साह, नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, हिसाबी राय, समाजसेवी रामरंजन कुमार सिंह, शेख शमसूज्जोहा, रवि जयसवाल व मनोज डोकानिया आदि मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.