पाकुड़ : अवैध बालू का परिवहन करते 10 ट्रेक्टर जब्त व चार व्यक्ति गिरफ्तार
मक़सूद आलम
पाकुड़ में गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल ने 10 ट्रैक्टर बालू, दो मोटरसाइकिल एवं चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
एसपी बर्णवाल को गुप्त सूचना मिली थी के एनजीटी के रोक के बावजूद महेशपुर-शाहरग्राम-हिरणपुर के रास्ते रात के अंधेरे में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रेक्टर बालू लोड कर पार कराया जाता है. इस एवज में मोटी अवैध वसूली की जाती है. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्विक रिस्पॉन्स टीम(किउ आर टी)बल को छापेमारी करने का आदेश दिया।टीम ने छापेमारी कर बिना नंबर के 10 ट्रेक्टर बालू, दो मोटर साइकिल एवं मोटरसाइकिल में सवार रेकी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया ट्रैक्टरों का रेकी कर रहे रामसेन,धर्मेंद्र कुमार यादव, प्रदीप यादव एवं ट्रेक्टर चालक जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. क्यूआरटी बल के साथ हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश सिंह, पुअनि ब्रजकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.
Comments are closed.