Abhi Bharat

पाकुड़ : पुलिस महिला कोषांग ने सुलह-समझौते से बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया

मक़सूद आलम

पाकुड़ में पुलिस महिला कोषांग के सदस्यों ने रविवार को वैवाहिक विवादों से संबंधित कुल पांच मामलों की सुनवाई की. इसके अलावे पूर्व में हुए विदाई से संबंधित कई दंपतियों ने अपनी खैरियत सुनाई.

कोषांग की अध्यक्षता कर रहे डीएसपी मुख्यालय संजय प्रसाद ने बताया कि सुनवाई के दौरान उपस्थित पक्षों का बयान कलमबद्ध किया गया. सुनवाई के दौरान नगर थाना के प्यादापुर के हिमातो सरदार,मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झिकरहट्टी पश्चिमी की सबीना बीबी, हिरणपुर थाना क्षेत्र के कामलघाटी के सुनाहर बीबी आदि के मामले की सुनवाई की गयी. इस दौरान सुनाहर बीबी ने बताया कि उनकी शादी के 13 वर्ष पूर्व हुई है. एक 12 वर्ष की बेटी है और 6 वर्ष का बेटा है. लगातार पति गांजे के नशे में मारपीट किया करता था. जिससे तंग आकर अपने पिता की घर चली गई. पिता वृद्ध है जिस बच्चों को परवरिश करने में काफी परेशानी हो रही थी. जिस कारण इसे लेकर उसने कोषांग के समक्ष आवेदन दिया.

सुनवाई करने वाले सदस्यों में डीएसपी मुख्यालय संजय प्रसाद, महिला थाना प्रभारी मदन प्रसाद, डॉक्टर अनिता सिन्हा, सहित महिला कोषांग की सदस्यों ने पति-पत्नी की बात सुनने के बाद दोनों को गले से गला मिलाकर आगे से आपस मे लड़ाई-झगड़ा न करने की हिदायत दी. जब पति-पत्नी को कोषांग के सदस्यों ने गले से गला मिलाकर विदाई दी तो दोनों आपस मे मिलकर फफक-फफक कर रो पड़े. सुनाहर बीबी ने बताया कि हमलोग महीनों से बिछड़ चुके थे. कोई भी लोग हमलोगों नही मिला पा रहे थे।जब अपनी समस्सया को कोषांग में दिया तो मिला दिया गया.

इसी तरह प्यादपुर के हिमातो सरदार ने अपनी पत्नी पिंकी देवी पर जानलेवा हमला किये जाने की शिकायत की. इसपर कोषांग के सदस्यों ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद दोनों को कड़ी हिदायत देते हुए बांड भरकर मिलजुलकर रहने की हिदायत दी गई. सुनवाई के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.