पाकुड़ : सड़क हादसे में पांच वर्षीय छात्र की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम
मक़सूद आलम
पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा-कुंजबोना पीडब्लूडी सड़क बड़ा सूरजबेडा गांव के समीप शुक्रवार को स्कार्पियो की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं घटना के विरोध में परिजनों ने एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार, दिवकालीन विद्यालय के समीप शुक्रवार को कुछ बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे. इसी बीच कुंजबोना की ओर से तेज गति आ रहे एस्कार्पियो को देखकर दो बच्चे दौड़कर सड़क पार करने का प्रयास किया. लेकिन बैदा पहड़िया का पुत्र जोमे पाहाडिया पांच वर्ष गाड़ी के चपेट में आ गया और उसका सर चक्का के नीचे पड़ गया. जिससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गई. बच्चे की मौत की घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के माता-पिता घटना स्थल पर पहुंचे. देखते ही देखते पूरे गांव में मातम छा गया.
बच्चे के शव को देखकर ग्रामीण काफी उग्र हो गए और कुंजबोना सड़क को जाम कर दिया. घटना के एक घन्टे बाद स्थल पर पुलिस पहुंची. ग्राम प्रधान निजरी पहड़िया, मुखिया माड़ी पाहाडीन ने पुलिस प्रशासन से पथ पर सिमलोंग कोलयरी तक स्पीड ब्रेकर लगाने का मांग किया और बच्चे के परिजनों ने दाह संस्कार के लिए मुआवजे की मांग किया. सब इंस्पेक्टर ब्रज कुमार सिंह ने ग्रामीणों को काफी समझाने व स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन देंने के पश्चात शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा सड़क को जाम से मुक्त किया. वही पुलिस ने घटना को लेकर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. सड़क जाम से दर्जनों वाहन को दूसरे सड़क से अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ा.
Comments are closed.