पाकुड़ : 27 वर्षीय आदिवासी युवक का पुलिस ने शव मिलने से सनसनी
मक़सूद आलम
पाकुड जिले के अमड़ापाडा थाना क्षेत्र के अमीरजोला स्थित गैस गोदाम के पीछे पहाड़ के ऊपर बास के झाड़ से अमड़ापाड़ा आदिवासी टोला के धनेश मरांडी का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने गांव में सनसनी का माहौल हो गया.
बताया जाता है कि धनेश मरांडी उम्र 27 वर्ष, पिता श्रीनाथ मरांडी अचानक घर से गायब हो गया था. परिजनो ने काफी खोजबीन किया लेकिन कही अता-पता नही चल पाया. बुधवार को चरवाहों ने देखा कि एक युवक का शव झाड़ी में पड़ा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की तो चौकाने वाले मामले सामने है. मृतक के बगल में बिजली की पतली तार, मोबाइल फोन, आधार कार्ड पड़े मिले थे. इसके साथ चौकाने वाली बात सामने आई जो कि एक मोबाइल के डब्बे के पर्ची में खून से लिखे हुए कुछ शब्द थे, जो यह है शैतान का इतना बुरा काम है, मैं बुरी आत्मा का शिकार हो गया, कोई पीछा मत करना जैसा लिखा हुआ था.
इसके बाद पुलिस सभी सामानों के साथ शव को अमड़ापाड़ा थाना ले आई और उसके परिजनों को सूचना दिया गया. थाना प्रभारी सम्भू शरण सहाय ने बताया कि बॉडी की गर्दन के पीछे दबाने जैसा निशान है, पुलिस छानबीन में जुट गई है और कानूनी प्रक्रिया कर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Comments are closed.