Abhi Bharat

पाकुड़ : खनन टास्क फोर्स ने खागाचुवां में की बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक वाहनों को किया जब्त

मक़सूद आलम

पाकुड़ डीसी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड के खागाचुंवा में बड़ी कार्रवाई की है. अवैध उत्खनन के आरोप में एक दर्जन वाहनो केे जब्त किया गया है.

बता दें कि उपायुक्त दिलीप कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकुड़िया प्रखंड के पश्चिम बंगाल के सीमाई क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के पत्थर माफिया वृहत पैमाने पर अवैध ढंग से पत्थर उत्खनन कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव के नेतृत्व में डीएमओ उत्तम कुमार विश्वास, डीएसपी मुख्यालय नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, एडीएमओ सुरेश शर्मा पाकुड़िया प्रखंड के सीमाई क्षेत्र खागाचुवां में छापेमारी की. छापेमारी की भनक लगते ही पत्थर माफिया पोकलेन, जेसीबी मशीन, ड्रिल मशीन को इधर उधर छुपाने लगे. परंतु टीम ने गाड़ी चक्के का निशान को देखते हुए छुपाए गए वाहन तक पहुंच स्थल से तीन पोकलेन, 10 हाइवा एवं आठ कम्प्रेशर मशीन को जब्त कर लिया. सभी जब्त समान को पाकुड़िया थाना को सौंप दिया है. डीएमओ उत्तम कुमार विश्वास ने बताया कि वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

वहीं सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पाकुड़िया थाना के खागाचुंवा इलाके में वृहत पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. सीमाई इलाके होने के कारण काफी खतरा बना रहता है. अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल के है. उक्त पंचायत के कर्मचारी को रैयत का पता करने के लिए कहा गया है. रैयत का पता जब मालूम हो जाएगा तो अवैध उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने में आसानी होगी. वहीं उपायुक्त दिलीप कुमार झा ने कहा कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र और रद्दीपुर ओपी क्षेत्र में अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही है. जिनके द्वारा अवैध उत्खनन किया जाता है उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  उन्होंने कहा कि खनन विभाग को मुकम्मल पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.