बोकारो : मुखिया रणविजय सिंह पर गोलीबारी मामले में एक गिरफ्तार
भाष्कर कुमार
बोकारो के नावाडीह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया रणविजय सिह को गोली मारने के मामले में तीन में से एक हमलावर चिरूडीह निवासी कुतुबद्दीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उक्त आशय की जानकारी बोकारो एसपी कार्तिक एस ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी. एसपी ने बताया कि आरोपी कुतुबद्दीन अंसारी पेशेवर अपराधी है, जो जिले के विभिन थानों में दर्ज छह मामलों में फरार चल रहा है. कल देर शाम अपने तीन सहयोगियों के साथ मिल कर हत्या के उद्देश्य से नावाडीह थाना के सामने रणविजय सिंह पर तीन गोली चलाई थी. मगर, गोली उनके पैर में लगी और वो बाल बाल बच गए थे. गिरफ्तार अपराधी के पास से दो मैगजीन, तीन जिंदा गोली, एक मोबाइल व अपाची बाइक JH11V 3050 बरामद किया गया है. बरामद बाइक सुनील ठाकुर की है जो बगोदर से लूटी गई थी. एसपी ने बताया की कुतुबुद्दीन अंसारी ने एक वर्ष पूर्व मुखिया रणविजय सिंह से ठेकेदारी में काम माँगा था और मुखिया द्वारा काम देने से इंकार करने पर वो नाराज चल रहा था और उसने कल इस घटना को अंजाम दिया.
एसपी ने बताया कि कुतुबुद्दीन अंसारी और उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा जेजेएमपी के नाम से दशहत फैला कर बेरमो अनुमंडल इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे. इसी उद्देश्य से इस संगठन के नाम पर बोकारो थर्मल ऐश पोंड, जारंगडीह रेलवे साइडिंग और गांधी नगर थाना इलाके में फायरिंग और पोस्टर साट कर अपनी उपस्थित दर्ज करना चाहते थे.
Comments are closed.