चाईबासा : नप अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शहर के दुर्गा पूजा पंडालों का किया भ्रमण
संतोष वर्मा
चाईबासा में नगर परिषद के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को शहर के सभी पंडालों का भ्रमण किया. उन्होंने पंडालों की व्यवस्था के संबंध में पूजा समिति के आयोजकों से भी विचार-विमर्श किया ताकि आम श्रद्धालुओं को दुर्गा पूजा के दौरान सभी पंडालों में पूजा करने एवं प्रतिमा दर्शन करने की सुविधा आसानी से मिल सके.
पंडालों की सुरक्षा हेतू भी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह मिथिलेश कुमार ठाकुर ने पूजा कमिटि के आयोजकों से किया है. नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने साथ चल रहे कार्यपालक पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, नगर प्रबंधक आकाश डेविड सिंह तथा डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाली कंपनी के प्रबंधक अतुल सिंह को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों के आस- पास तथा शहर के प्रमुख स्थानों, श्रद्धालुओं के आवगमन करने वाले सभी मार्गों की सफाई का काम आज हालत में पूरा कर लिया जाय तथा दुर्गा पूजा समाप्ति तक सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी रखा जाय. सभी पंडालों में डस्टबिन का उपयोग किया जाय कार्यपालक पदाधिकारी को नगर परिषद अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर ने निर्देश दिया कि ठेला खोमचे वाले गंदगी न फैलाएँ, इसकी विशेष निगरानी कराई जाय. डस्टबीन न रखने वाले ठेले, खोमचे वालों को ठेला-खोमचा लगाने नहीं दिया जायगा. नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरे शहर की निगरानी के लिए ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. शहर एवं पूजा पंडालों के इर्द- गिर्द प्रतिदिन ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव तथा मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग किया जाएगा. नगर परिषद के उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद, पदाधिकारी तथा सभी सफाई स्टॉफ चाईबासा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए पूजा अवधि में विशेष रूप से सक्रिय है. विद्युत पोलों के खराब लाईटों को भी अधिकांश स्थानों में बदल दिया गया है.
मिथिलेश ठाकुर ने सौहार्द पूर्ण वातावरण में मिल जुलकर शांति पूर्वक दुर्गा पूजा त्योहार मनाने की अपील की तथा सभी नागरिकों को दुर्गा पूजा की शुभकानाएँ दी. चाईबासा शहरी क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों के भ्रमण कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर के साथ उपाध्यक्ष डोमा मिंज, वार्ड पार्षद हृदय शंकर बिरुआ, विष्णु चिरानियाँ, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एनामुल हक, त्रिशानु राय, पवन विश्वकर्मा सहित पवित्र भट्टाचार्य, अनुज चौधरी के अलावे कार्यपालक पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, नगर प्रबंधक आकाश डेविड सिंह, बिजली निरीक्षक मुन्ना आलम, कचड़ा उठाव कंपनी के प्रमुख अतुल सिंह आदि शामिल है.
Comments are closed.