Abhi Bharat

जमशेदपुर : अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के अलग-अलग क्षेत्रो में हुई सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए. घायलों का इलाज जमशेदपुर के हॉस्पिटल में चल रहा है.

पहली घटना बिष्टुपुर थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव की है जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां रात में मरीन ड्राइव के डिवाइडर के बीचों बीच आराम कर रहे बेल्डीह बस्ती के दो लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे एक की मौत हो गयी. वही एक घायल हो गया. घटना में मृत हुए15 वर्षीय आकाश पंको और घायल में 20 वर्षीय रिंकू शामिल है. फिलहाल घायल का इलाज टीएमएच में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात बस्ती में बिजली नहीं रहने का कारण दोनों ही मरीन ड्राइव स्थित डिवाइडर पर लेटे हुए थे, तभी तेज रफ्तार से एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गया. दोनो घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां 15 वर्षीय आकाश की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को इसकी इसकी सुचना दी गयी जिसके बाद रविवार सुबह पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम भिजवाया.

वहीं दूसरी घटना टेल्को थाना अंतर्गत निलडीह की है जहाँ सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. मृत व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी जिसके बाद लोगों ने उसे एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

You might also like

Comments are closed.