जमशेदपुर : दो विदेशियों ने हार्डवेयर दुकान में घुस धोखे से उड़ाए 13 हजार रुपये
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में जहां एक तरफ पुलिस धोखाधड़ी को रोकने के लिए धर-पकड़ कर रही है बावजूद इसके शहर में हो रही धोखाधड़ी का मामला थमने का नाम नही रहा है. ताजा मामला मानगो के डिमना रोड का है. जहां दो व्यक्ति नेहा हार्डवेर से अपने को विदेशी होने का झांसा देकर 13 हजार रुपया लेकर फरार हो गए.
मामला बुधवार दिन की है. मानगो डिमना रोड स्थित नेहा हार्डवेयर में दो विदेशी दुकान के मालिक अशोक कुमार से विदेशी भाषा पर चर्चा करने के बाद इंडियन करेंसी देखने की मांग की उस दौरान कुछ समान खरीदारी के दौरान धोखाधड़ी कर 13 हजार रुपया लेकर फरार हो गये. कुछ देर बाद दुकानदार जब अपना पैसा का हिसाब किया तो देखा 13 हजार रुपया कम है. वहीं उन्होंने सीसीटीवी कैमरा में देखा तो देखने के बाद पता चला एक विदेशी पैसा लेकर मोबाइल के नीचे दबा कर पैंट के पॉकेट में घुसा दिया उसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची एएसआई सुनील कुमार ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मामले की छानबीन कर रही है.
Comments are closed.