जमशेदपुर : अग्निशामक दिवस पर टाटा मोटर्स ने निकाली जागरूकता रैली
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में मंगलवार को अग्निशामक दिवस के अवसर पर टाटा मोटर्स द्वारा जागरूकता रैली निकाल कर अग्नि कांड से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. रैली टेल्को के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर फायर सेफ्टी के संबंध में जानकारी दी गई.
बता दें कि टेल्को स्थित टाटा मोटर्स गेट से कंपनी के वरीय अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन हेड विकास सिंह बरार मौजूद थे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती अग्निकांड की घटनाओं को देखते हुए यह जागरूकता रैली निकाली जा रही है.
उन्होंने कहा कि लोगों की गलतियों की वजह से अग्नि कांड में कई लोगों की जान चली जाती है, और लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक कर अग्निकांड से कैसे बचाव किया जा सके उसके संबंध में जानकारी देंगे. वहीं अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल कैसे किया जाए इसकी जानकारी भी फायर सर्विस के लोगों के द्वारा दिए जाने की बात उन्होंने कहीं.
Comments are closed.