Abhi Bharat

जमशेदपुर : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ स्टूडेंट्स फेडरेशन ने किया अनोखा प्रदर्शन

अभिजीत अधर्जी

देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर विरोध-प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है. इस मुद्दे को लेकर एक तरफ विपक्षी दल के निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार है तो दूसरी तरफ अब कई संगठनों ने विरोध के स्वर तेज कर दिए है. इसी क्रम में जमशेदपुर में सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन से जुड़े सिख समाज के युवाओं ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर अनोखा तरीका अपनाया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा.

फेडरेशन के सदस्यों ने घोड़ा-गाड़ी पर मोटरसाइकिल रख कर जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन कर पीएम मोदी से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की. हाथों में मांगों से सम्बंधित लिखे पोस्टर लिए फेडरेशन के लोगों ने जिला मुख्यालय के समक्ष नारेबाजी कर पेट्रोल-डीजल की आये दिन कीमतों में बढ़ोतरी पर कड़ा प्रतिवाद किया.

इनका कहना था कि आसमान छू रही पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों से आम आवाम पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. वही इन लोगों ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की भी मांग की.

You might also like

Comments are closed.