Abhi Bharat

जमशेदपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने के लिये बुलाने को बताया लोकतंत्र की हत्या

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने कर्नाटक में हुए चुनाव परिणाम के बाद राज्यपाल द्धारा भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण दिए जाने को लोकतंत्र की हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में संविधान का इनकाउंटर पीएम मोदी और उनके शूटर कर्नाटक के गवर्नर ने किया है. डॉ अजय जमशेदपुर में एक प्रेस कांफ्रेस में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर बरसे.

उन्होंने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल द्धारा भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण देना संवैधानिक तौर पर कही से भी उचित नहीं है. अब सरकार बनाने के लिए भाजपा भय और पैसो का खेल करेगी. कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या चिंता का विषय है. प्रधान मंत्री मोदी और कर्नाटक के राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लगे हाथ प्रदेश की रघुवर सरकार पर कथित तौर पर राज्य में हुए करोडो का कम्बल और टैब घोटाला करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने इन घोटालो की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

बहरहाल आने वाले 2019 में लोकसभा और विधान सभा के चुनाव को देखते हुए विपक्षी दल कांग्रेस आने वाले समय में केंद्र और राज्य की भाजपा नीत सरकारों पर आरोपो के तीखे बाण चलाएगी. ऐसे में सत्ता पक्ष भी आने वाले समय में कांग्रेस मुक्त भारत बनाने को लेकर सियासत तेज करेगी. इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.

You might also like

Comments are closed.