जमशेदपुर : साइबर क्राइम को लेकर एसएसपी ने जागरूकता रथ को किया रवाना
अभिजीत अधर्जी
पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना में साइबर अपराध जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. 25 से 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान एलईडी वैन, पोस्टर व पेम्पलेट्स के माध्यम से साइबर अपराध और उससे बचने की जानकारी दी जाएगी. सभी को ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में बताकर उससे बचने के उपाय बताए जाएंगे. इस अभियान के तहत बिष्टुपुर स्थित साइबर थाना से जागरूकता रथ रवाना कर किया गया. इस एलइडी वैन के माध्यम से जिले के एसएसपी और एसपी लोगों से साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते दिखाई देंगे.
इस अवसर पर सिटी एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि इस जागरूकता अभियान के जरिये साइबर अपराधियों के तौर तरीकों की जानकारी दी जाएगी और उनसे बचने के उपाय बताए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम में अपनाई जाने वाली सावधानियों से साइबर अपराध से बचा जा सकता है. धोखे से एटीएम पिन पूछकर रुपये निकालने, ऑनलाइन शॉपिंग की में फ्रॉड आदि के बारे में भी उन्होंने जागरूक किया. इस अभियान के दौरान लोगो को बताया जाएगा कि किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें. इससे कोई भी इसका फायदा उठा सकता है.
मौके पर जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी प्रभात कुमार के साथ कई डीएसपी व थाना प्रभारी मौजूद रहे.
Comments are closed.