जमशेदपुर : पुलवामा आतंकी हमला के विरोध में साकची बाजार के दुकानदारों ने दो घंटे तक दुकानों को किया बंद
अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में देश के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मुख्य व्यवसायिक क्षेत्र साकची बाजार के दुकानदारों ने दो घण्टे तक अपनी दुकानों को बंद रखा और आतंकवाद व उसे प्रश्रय देने में लगी पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह बन्द रही.
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन, हिन्दू जागृति समिति और सनातन संस्था वाराणसी के बैनर तले काफी संख्या में लोगों ने जिला मुख्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार से पाक समर्थित आतंकवादियों के समूल नाश के लिए सेना को खुली छूट देने की मांग की.
मांगो से संबंधित लिखी तख्तियां हाथों में लिए संस्था के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जम कर नारे लगाए और आतंकी आक्रमण पर राजनीति करने वाले राजनेताओं पर देश द्रोह का अभियोग चलाने की मांग की.
Comments are closed.