जमशेदपुर : नीतू साहू हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन मोबाइल व दो अंगूठी के साथ हत्यारा गिरफ्तार
अभिजित अधर्जी
जमशेदपुर के टेल्को मनीफीट पोस्ट आफिस रोड के सामने नवनिर्मित लक्ष्मी टावर के फ्लैट-1 में रहने वाली 32 वर्षीय महिला नीतू साहू की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में बिरसानगर निवासी विक्रम सिंह नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उक्त युवक पर महिला को छेड़खानी करने का आरोप लगा था और मृतिका की माँ ने विक्रम को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करवाया था.
बता दे कि 12 मई को फ्लैट के भीतर नीतू देवी का शव मिला था. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को हत्या बताया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वैसे नीतू देवी की शादी 2005 में बोकारो निवासी जय अवतार साहू से हुई थी. लेकिन कुछ वर्ष बाद ही पति पत्नी के बीच विवाद के बाद से नीतू अपने आठ वर्षीय बेटे के साथ मायके चली आयी थी.
फिलहाल, पति पत्नी के तलाक का मामला न्यायालय में लंबित था. एसएसपी अनूप बिरथरे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विक्रम बार बार नीतू के साथ छेड़खानी करता था और उससे वह तंग आ चुकी थी. इस मामले में कुछ दिन पूर्व ही नीतू ने महिला थाना में विक्रम के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था. जिससे विक्रम भी आक्रोशित था और इसी कारण ही उसने नीतू की हत्या की साजिश रची और उसके फ्लैट में पहुंच पहले तो उसे चॉकलेट खिलाया और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. उधर विक्रम के पास से 3 मोबाइल और दो अंगूठी पुलिस ने बरामद कर लिया.
Comments are closed.