Abhi Bharat

जमशेदपुर : गोलमुरी सर्कस मैदान में कई वर्षों से बसे 75 परिवारो की पुनर्वास के मांग को लेकर प्रदर्शन

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में गुरुवार को युवा जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डाँ पवन पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों गोलमुरी सर्कस मैदान में कई वर्षों से बसे बस्तिवासियो ने अपने पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं एक सूची जमशेदपुर एसडीओ को सौंपी. जिसमें बताया गया कि लगभग 40 वर्षों से यहाँ लोग झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं.

बता दें कि सभी के पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस कनेक्शन, और साकची नोटिफाइड का होल्डिंग नम्बर तक है. लेकिन इन सभी को यहाँ से हटाने का नोटिस जारी किया गया है. सरकार बताए कि अगर ये अवैध हैं तो फिर 86 बस्तिवासियो को मालिकाना हक या लीज बंदोबस्ती की प्रक्रिया क्यों अपनाई जा रही हैं. जबकि इनमें सभी लाल कार्ड धारक भी है. एक शहर में दो कानून व्यवस्था अपने आप मे सरकार की मंशा पर प्रश्नचिन्ह खडी करता है. यह सरकार गरीब विरोधी साबित हो रही है. इसके कार्य प्रणाली से गरीबों के बीच भय का माहौल सा बन गया है. ईमानदारी और मेहनत करके रोज कमाने खाने वाले लोग परेशान हो चुके है कि सरकार का पता नहीं अगला कौन सा नया आदेश जारी हो जाएगा और इनकी मुसिबत और बढ जाएगी.

वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष पवन पांडे ने मांग किया कि सभी 75 परिवारो को पुनर्वास कि पहले व्यवस्था करने के बाद वहां से हटाया जाए और गरीब परिवारों को इंदिरा आवास योजना के तहत भवन निर्माण कराकर दिया जाए. कार्यक्रम में मिन्टू प्रसाद, टोनी सिंह, विकास सिंह, निर्मल सिंह, राजीव ओझा, जितेन्द्र मिश्रा सहित सैकड़ों बस्तिवासि शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.