Abhi Bharat

जमशेदपुर : रेलवे गोदामों में लूट और डकैती करने वाले चार अंतर्राज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में टाटानगर रेल पुलिस ने रेलवे के गोदामों से कीमती सामान की डकैती और लूट मामले को अंजाम देने वाले अन्तर्राजीय डकैत गिरोह के चार शातिर डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.

बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम की छापेमारी में पकड़ाए डकैतों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. जिनमे हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन जुर्म शामिल हैं. पुलिस की टीम के हत्थे चढ़े डकैतों के पास से एक पिस्टल, घातक हथियार, डकैती के दौरान उपयोग में आने वाली सामान, मोबाइल फोन, वाहनों के कई फर्जी नम्बर प्लेट समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इधर, रेल पुलिस गिरोह का फरार सरगना मोहम्मद रफीक और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में गंभीरता से जुट गई है.

टाटानगर रेल डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि बीते सात फरवरी को चांडिल रेलवे स्टेशन के विद्युत कार्बन स्टोर के गेट और गोदाम का ताला काट कर डकैतों ने हथियार के बल पर रेल कर्मचारी और चौकीदार का हाथ-पैर बांध और मुँह में टेप लगाकर लाखों के कीमती सामान को वाहनों में लाद कर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. रेल पुलिस के मुताबिक, डकैतों की संख्या 10 से 15 बताई जा रही है. मामला दर्ज होने के बाद गहन तफ्तीश में जुटी रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की मदद से सराईकेला जिला के आसनबनी गाँव मे छापामारी कर वारदात को अंजाम देने वाले डकैत गिरोह के सदस्य मोहम्मद अतहर इकबाल, मोहम्मद फिरोज खान, अनूप चक्रवर्ती और मनोज यादव को दबोच कर लूट के सामान समेत हथियार बरामद किया है.

जानकारी यह भी मिली है कि गिरोह के सदस्यों ने पिछले एक दशक से भी अधिक समय तक रेल डकैती, लूट, हत्या समेत कई संगीन वारदात में शामिल रहे है. रेल पुलिस की तफ्तीश और पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि पकड़ में आये डकैतों द्वारा रामगढ़ में कैश वैन लूटने की भी योजना थी.

You might also like

Comments are closed.