जमशेदपुर : वर्मा माइंस में डम्फर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

अभिजीत अधर्जी
जमशेदपुर में शहर में मौत की रफ़्तार से दौड़ती एक डम्फर ट्रक ने एक बाइक सवार को बेरहमी से कुचल कर मौत की नींद सुला दिया. घटना जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र जेम्को क्षेत्र की है.
बताया जाता है कि एक अज्ञात बाइक सवार अपने गंतब्य स्थान को जा रहा था. वही अचानक एक डम्फर एक सड़क से दूसरे सड़क पर मोड़ने के समय बाइक सवार को चपेट में ले लिया. बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई.
वही स्थानीय लोगो का क्रोध फूटने से पहले पुलिस शव को उठवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक युवक अज्ञात है. जिसकी पहचान करने में पुलिस जुटी है. फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच मैं जुट गई है.
Comments are closed.