Abhi Bharat

जमशेदपुर : पेंटा 3 का इंजेक्शन लगने पर तीन माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही का लगाया आरोप

अभिजीत अधर्जी

पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका स्थित इंदिरासाईं गांव में एक एएनएम की लापरवाही के कारण टीकाकरण से 3 महीने की एक बच्ची की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. अब परिजनों ने आरोपी एएनएम पर प्राथमिकी दर्ज कराने का मन बनाया है. फिलहाल बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है वहीं परिजनों का उस घटना के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है.

मृत्त बच्ची के पिता के अनुसार, वे लोग पास के आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम की देखरेख में अक्सर टीकाकरण करवाते थे और हर बार की तरह 26 जून को भी एएनएम द्वारा बच्ची को पेंटा 3 का इंजेक्शन दिया गया. जिसके बाद बच्चे को उसके परिजन घर लेकर चले गए. वहां देर शाम से बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी और देर रात नहीं बच्ची ने दम तोड़ दिया.

मृत बच्ची की मां ने इस संबंध में पोटका थाना में एएनएम को आरोपी बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है बच्चे की मां के अनुसार गलत तरीके से टीकाकरण करने के कारण ही बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हुई है.

You might also like

Comments are closed.