हजारीबाग : उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने आयुष्मान भारत योजना के प्राथमिक लभार्थियों के बीच किया गोल्डन कार्ड का वितरण
नवीन सिन्हा
हजारीबाग में सोमवार को केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री व हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने हज़ारीबाग एवं रामगढ़ के सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत के प्राथमिक लाभार्थियों के बीच गोल्डन कार्ड का वितरण किया. इस सुअवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए.
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी हेल्थकेयर सेवा आयुष्मान भारत से देश में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. पूरी दुनिया में सरकारी पैसे से इतनी बड़ी योजना किसी और देश में नहीं चल रही है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी के बराबर है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना
का नाम जनकल्याणकारी योजनाओं में पहली पंक्ति में दर्ज होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के बाद अब सबसे बड़े स्वप्न स्वस्थ भारत की ओर यह एक बड़ा कदम है। देश में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में यह योजना एक मुख्य भूमिका निभाएगी.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस योजना से तकनीकी स्तर पर कई बदलाव आएंगे जिससे व्यवस्थाएं सुदृढ़ होंगी. स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जनता को होने वाली तकलीफों पर लगाम लगेगी और देश स्वस्थ व खुशहाल बनेगा. साथ ही रोगों के निराकरण के साथ-साथ बीमारियों से बचाव पर भी जोर दिया जाएगा. इस योजना के तहत योग आदि स्वास्थ्यकर क्रियाओं को प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा.
वहीं उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से आयु-आरोग्य का तोहफा दिया है. अब देश का कोई भी नागरिक पैसों के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा.
Comments are closed.