गुमला : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस चालक ने सिहिया के साथ किया दुष्कर्म

सुनील कुमार
गुमला के भरनो सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में रविवार की रात एक सहिया के साथ अस्पताल के ही एंबुलेंस चालक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अग्रेतर कार्रवाई मे जुट गई है.
बता दें कि पीड़िता भरनो प्रखंड के ग्राम मसिया की है. जो सहिया काम का संचालन करती है. रविवार को वह अपने गांव से डिलेवरी के लिए पेशेंट लेकर आई थी. पीड़िता भगत होने के कारण बाहर का खाना नही खाती है. इसलिए दूध गर्म करने 10 बजे रात आरोपी एम्बुलेंस चालक के रूम में गई थी. पीड़िता का कहना है की जब वह कमरे मे पहुंची तो आरोपी चालक ने दरवाजा बंद करके जबरजस्ती उसके साथ बलात्कार किया. साथ ही उसका यह भी कहना है कि हॉस्पिटल के उपस्थित प्रभारी ने किसी तरह से कोई सहयोग नही किया. हम उपस्थित कर्मियो को बताकर दूध गर्म करने गए थे जबकि लेट होने पर किसी ने मेरी खबर तक नही ली. थाना प्रभारी सुबह 8 बजे आकर आरोपी धर्मेंद्र को अपने हिरासत में ले लिया. जबकि पीड़िता को प्राथमिक जांच के बाद साधारण अवस्था मे हॉस्पिटल में छोड़ दिया गया है.
वहीं भरनो थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि आरोपी कब्जे में है. पूछताछ के बाद धारा 376 के तहत जेल भेज दिया जाएगा. वहीं हॉस्पिटल प्रभारी सुषमा कुजूर ने साफ तौर पर कुछ भी बताने से इंकार किया और साथ ही कहा कि सम्पूर्ण पुष्टि जिला से रिपोर्ट के पश्चात होगी.
Comments are closed.