गढ़वा : सतबहिनी के विकास के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने किया सवा करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
विवेक चौबे
गढ़वा के कांडी प्रखंड के सतबहिनी झरना तीर्थ में गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने सवा करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने दोनों यज्ञमंडप की परिक्रमा भी की. साथ ही महामंडलेश्वर से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया.
बता दें कि झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा आयोजित यज्ञ के ज्ञान मंच पर पहुंच कर स्वास्थ्य मंत्री ने बक्सर के प्रधान पीठ से पधारे श्री श्री 1008 श्री जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजगोपालाचार्य महाराज, अयोध्या से पधारे कथा वाचक पंडित अरुण शास्त्री सुमन जी महाराज व वाराणसी से पधारीं शैल मिश्रा सहित यज्ञाचार्य व वेदपाठी ब्राह्मणों को शाल देकर सम्मानित किया.
इस दौरान ज्ञानमंच से बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं बड़भागी हूं जिसे जगद्गुरु का दर्शन हुआ. 1985 ई में नगरउंटारी में त्रीडंडी स्वामी का सानिध्य प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा था कि तुम एक दिन बड़ा आदमी बनोगे. मैं आज जो भी हूं साधू-संत के आशीर्वाद से ही हूं. मैं इस ज्ञान मंच से राजनीति की बात नही करुंगा. किन्तु पूर्व की कमिटी ने मेरा तिरस्कार किया. मुझे मंच पर चढ़ने नही दिया. फिर सतबहिनी माई मेरे उपर सवार हो गई और मैं इस स्थल के विकास के लिए कसम खाया. उन्होंने कहा कि मैं शपथ लेकर रांची गया था कि बिना सतबहिनी को पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाए वापस नहीं आउंगा. मां का चमत्कार देखिये इस स्थल के साथ-साथ राज्य के 130 अन्य धार्मिक व रमणीक स्थल को भी पर्यटन विभाग ने हरी झंडी दिखा दी.
मौके पर मंत्री प्रतिनिधि ललित बैठा, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर दुबे, महामंत्री प्रेमानंद त्रिपाठी, यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, सचिव गुड्डू सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष रामलाला दुबे,मंडल अध्यक्ष पप्पू पांडेय, कांडी मुखिया विनोद प्रसाद, निहोरा पांडेय, सजन सिंह व छुनू सिंह आदि मौजूद थे.
Comments are closed.