दुमका : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सलियों की मौत, भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व अन्य सामान बरामद
दुमका जिले के नक्सल प्रभावित इलाका गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कछुआकांदर गाँव के समीप शनिवार को पुलिस और एसएसबी बटालियन-35 की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. जिसमे जहां दो नक्सलियों की मौत हो गयी. साथ ही वहां से भारी मात्रा में हथियार, गोली व बम के साथ साथ अन्य सामान बरामद हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, कछुआकांदर गाँव की ओर नक्सलियों के इकट्ठा होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी बटालियन -35 की टीम और जिला बल की टीम संयुक्त रूप से सर्च अभियान के लिए निकली. सर्च ऑपरेशन करने के दौरान नक्सलियों के कैम्प के करीब जा पहुंची पुलिस द्वारा नक्सलियों को सरेंडर करने को कहा गया. लेकिन, उनलोगों ने सरेंडर के जवाब में फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों के फायरिंग के जवाब में पुलिस के तरफ से भी अंधाधुंध फायरिंग किया गया. लगभग एक घण्टे तक चले इस मुठभेड़ के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग गए. फिर पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी रहा इसी दौरान 2 नक्सलियों का शव पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस नक्सली के बीच हुए मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए और घटना स्थल से एक एसएलआर रायफल, चार मैगजीन, 97 गोली, एक हैंड ग्रेनेट के अलावा दवा, वर्दी, पिट्ठू व खाने पीने की अन्य सामग्री के अलावा बहुत सारा सामान बरामद हुआ है.
नक्सलियों ने कछुआकांदर में कैम्प बना रखा था. जिसे पुलिस द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. दुमका पुलिस की ये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. हालांकि नक्सलियों से निपटने के लिए एसएसबी-35 बटालियन का कैम्प नारगंज में ही स्थापित किया गया है. मारे गए दोनो नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पोस्टमार्टम करा लिया गया है.
Comments are closed.