दुमका : वारदात को अंजाम देने आए दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया
दुमका ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम आमचुआ के ग्रामीणों ने हथियार लेकर आए दो अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गए अपराधियों को ग्राम प्रधान के घर रखा गया. बाद में इस घटना की जानकारी शिकारी पाड़ा थाना दी गई जहाँ पुलिस ने अपने दल बल के साथ पहुंच उन्हें गिरफ्तार कर ले गई.
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह बताया कि दोनों अपराधियों में एक देना हासदा उम्र 22 वर्ष पिता चरण हासदा ग्राम आसंवनी का रहने बाला है और दूसरा सोम मुर्मू उम्र 26 वर्ष पिता कुबराज मुर्मू ग्राम आमचुआ शिकारी पाड़ा का रहने बाला है. यह दोनों अपराधी आम चुआ ग्राम के ग्रामीणों को देसी पिस्टल और गोली का भय दिखा कर ग्रामीणों से शराब की मांग कर रहे थे. इन्हें ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर उक्त सूचना शिकारी पाड़ा थाना को दी गई.
जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनके पास एक देसी पिस्टल व पांच गोली बरामद की गई. इन दोनों अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अनुसंधान जारी है. उक्त दोनों अभियुक्त में से एक देना हासदा शिकारी पाड़ा कांड को जेल भेजा जा चुका है.
Comments are closed.