Abhi Bharat

दुमका : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने केन्द्रीय कारा का किया निरीक्षण, महिला कैदियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर जताई संतुष्टि

दुमका में राष्ट्रीय महिला आयोग के निदेश पर राज्य महिला आयोग द्वारा कानूनी जागरूकता संबंधित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन इन्डोर स्टेडियम में किया गया. इस कार्यशाला में महिलाओं को कानूनी जानकारियाँ दी गई तथा उनके हक के बारे में भी उन्हें बताया गया. वहीं मंगलवार को कार्यशाला का विधिवत रूप से समापन किया गया. इसके उपरांत राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण द्वारा केन्द्रीय कारा दुमका का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण के पश्चात् उन्होंने कहा कि कारा के महिला वार्ड में सारी सुविधाएं जेल प्रशासन उपलध करा रही है. गर्मी में पंखा की सुविधा देने का निर्देश दिया है. महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये केन्द्रीय कारा में चल रहे कार्यक्रमों को ले संतुष्टि व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि महिला आयोग में पांच हजार केस की सुनवाई हो रही है. वेबसाइट और पोस्ट से भी शिकायतें आती है. महिला ही महिला की दुश्मन होती है. झारखंड की उपराजधानी दुमका में संथाल परगना के तीन जिला के महिलाओं के लिये ओपेन कोर्ट लगाया जा रहा है. गोड्डा, जामताड़ा एवं दुमका के वादी-प्रतिवादियों को लाया गया है. शिकायतों का निपटारा मौके पर ही करने का प्रयास किया जाएगा.

वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जेल में  महिला कैदियों को सारी जरूरी सुविधायें दी जा रही हैं. महिला कैदी बिल्कुल सुरक्षित हैं. कौशल विकास के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना आवश्यक है.

You might also like

Comments are closed.