Abhi Bharat

दुमका : ग्रामीण विकास विशेष प्रंडल के सभी कर्मियों का एक साथ स्थानांतरण, कार्यपालक अभियंता ने सरकार को पत्र लिख विकास कार्यों के बाधित होने की जताई आशंका

दुमका से बड़ी खबर है. जहां ज़िले के ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल में कैशियर से लेकर बड़ा बाबू सहित ग्यारह कर्मीयों का एक साथ स्थांतरण किया गया है. बड़े पैमाने पर हुए इस स्थानांतरण से कर्मी काफी आहत हैं. ऐसे में विकास कार्य तत्काल प्रभाव से बाधित भी हो सकता है.

बता दें कि झारखंड के सभी जिलों की के विकास कार्यों की सरकार लगातार समीक्षा कर रही हैं और विकास कार्य प्रगति पर दिख रहा है. वहीं दूसरे ओर एक साथ ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल दुमका के सभी कर्मियों का स्थांतरण हो जाने से विकास कार्य बाधित हो सकता है. हालांकि यहां विशेष प्रमंडल दुमका में छः कर्मी आने वाले हैं. लेकिन कर्मियों के अभाव में तत्काल कार्य अवरुद्ध हो सकता है.

इस पर कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह जो अपने कार्य के प्रति समर्पित रहते हैं, ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए एक निवेदन पत्र भी लिखकर बताया कि एक साथ सभी कर्मियों के स्थांतरण से विकास कार्य अवरुद्ध हो सकता है पर वरीय अधिकारी से सुनवाई उपेक्षित रह गई. अब देखना यह है कि सरकार का विकास का दावा इन कारणों से अधूरा रह जाता हैं या फिर सरकार विकास के कार्य देखते हुए क्या निर्णय लवटि है जबकि विधानसभा चुनाव नज़दीक है.

You might also like

Comments are closed.